The relationship between USA-Iran is getting heated after Iran's top general Qasim Suleimani, who was killed in the US attack. Meanwhile, US President Donald Trump has made a big statement after the air strike on Iraq. Trump has directly warned Iran that if anything happens to any US resident in any corner of the world, serious consequences will occur. America will not back down from attacking.
अमेरिकी हमले में मारे गए ईरान के टॉप जनरल कासिम सुलेमानी के बाद दोनों देशों के रिश्ते गरमाते जा रहे हैं। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ईराक पर एयर स्ट्राइक के बाद बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने ईरान को सीधे-सीधे चेतावनी दे डाली है कि अगर दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी अमेरिका के निवासी के साथ कुछ भी हुआ तो गंभीर परिणाम होंगे। अमेरिका हमला करने से पीछे नहीं हटेगा।
#WorldWarThree #Iran #QassemSoleimani